News Nation Bharat
क्राइमउत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : गल्ला व्यापारी की हत्या और पत्नी को गोली मारने व डकैती का प्रयास करने वाले मुड़भेड़ में गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

ब्लाइंड मर्डर की घटना का एक माह बाद एसपी ने किया खुलासा

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

खीरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत करीब एक माह पहले गल्ला व्यापारी की हत्या और पत्नी पर फायरिंग करने तथा डकैती का प्रयास करने वाली घटना का पुलिस अधीक्षक ने एक माह बाद खुलासा करते हुए, अपने संघर्ष और कार्य दक्षता का परिचय दिया है। घटना के बाद से ही कई सारे सवालिया निशान खड़े हो रहे थे जिस पर आज एसपी ने विराम लगा दिया है। घटना में शामिल 4 अभियुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है और तीन की तलाश जारी है।जिनमें से आरोपियों दो का अपराधिक इतिहास भी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के किरन हाल में,सोमवार को एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि, जनपद के खीरों थाना क्षेत्र के महारानीगंज में हुई हत्या के मामले में गल्ला व्यापारी की हत्या के बाद उनकी पत्नी पर फायरिंग कर दिया था। जिसमें उसकी पत्नी का इलाज एम्स में कराया जा रहा था और आरोपियों ने डकैती की योजना बनाई थी। आरोपियों को पता चला था कि गल्ला व्यापारी के घर में 10 रुपये रखा हैं। जब लूट में सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने गल्ला व्यापारी सुखदेव और उनकी पत्नी को गोली मार दी, जिसमें गल्ला व्यापारी की मौत हो गई और उनकी पत्नी घायल हो गईं।

मुठभेड़ में 4 अभियुक्त गिरफ्तार

ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र में 4 अगस्त 2025 को सुबह पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हुआ। इसके बाद पुलिस ने मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चार तमंचे, कारतूस, 315 बोर का तमंचा, दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल बरामद किए गए। अभियुक्तों में रमेश वर्मा पुत्र शिवदयाल निवासी ग्राम रायपुर अनुराग बाबू पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम रायपुर सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम रायपुर थाना खीरों के रहने वाले हैं। वहीं कुलदीप पुत्र छंगालाल निवासी ग्राम पूरे गडरियन थाना लालगंज का रहने वाला है। जिसमे एसओजी,खीरों पुलिस और सर्विलांस की टीम ने इस मामले का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 4 तमंचा, 2 आला कत्ल, 4 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस, 4 मोबाइल, मय सिमकार्ड 2 मोटरसाइकिल, बरामद किया गया है। खुलासा में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा और क्षेत्राधिकारी लालगंज गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने भी इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आरोपियों का अपराधिक इतिहास

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो का अपराधिक इतिहास है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

बछरावां रेलवे स्टेशन पर घायल अवस्था में मिली महिला को जीआरपी द्वारा जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, इलाज के दौरान हुई मौत

News Desk

महाकुंभ को लेकर रायबरेली में सुरक्षा व्यवस्था के किए गए पुख्ता इंतजाम

Manisha Kumari

कांग्रेस की नीति हमेशा फूट डालो और राज करो की रही है, सांसद के देश विरोधी बयान के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी देश से माफी मांगे : विष्णुदत्त शर्मा

Manisha Kumari

Leave a Comment