ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
लालगंज तहसील क्षेत्र के ऐहार रेलकोच फैक्ट्री के सैकड़ों ठेका कर्मचारियों का सब्र टूट गया। सोमवार सुबह हिंदुस्तान फाइबर ग्लास वर्क्स और एक्मी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सभी कर्मचारी अपनी-अपनी मशीनें छोड़कर सीधे फैक्ट्री के मुख्य गेट पर पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला, जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया है। रक्षा-बंधन त्योहार में जेब खाली होने से उनकी नाराज़गी उबाल पर आ गई। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि लगातार वेतन रुकने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, घर का राशन-पानी तक मुश्किल से जुट रहा है। कई कर्मचारियों ने कहा कि त्योहार के वक्त भी बच्चों के लिए कपड़े और मिठाई तक खरीदने की स्थिति में नहीं हैं। धरनास्थल पर नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि बकाया भुगतान तुरंत नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा। उनका कहना है कि ज़रूरत पड़ी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी चले जाएंगे और फैक्ट्री का काम पूरी तरह ठप कर देंगे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ठेका कंपनियों की ओर से भुगतान में देरी की वजह ठेकेदारी व्यवस्था और बिल पास होने की प्रक्रिया में अड़चन बताई जा रही है। हालांकि, कर्मचारियों का कहना है कि ठेकेदार बहाने बना रहे हैं और उनकी मेहनत की कमाई रोककर खुद बच निकलने की कोशिश कर रहे हैं।