रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति
बोकारो थर्मल : कार्मेल उच्च विद्यालय में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार तिवारी जो कि सीसीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग तथा गोबिंदपुर जैसे विभिन्न परियोजनों के परियोजना पदाधिकारी हैं, उनके द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का विधिवत झंडारोहण किया गया। राष्ट्रगान की गूँज से वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग उठा।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस समारोह में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्रों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने और शिक्षा के साथ संस्कार अपनाने का संदेश दिया। विद्यालय के सचिव सिस्टर एम. इनेट ए.सी. शुभकामनाएँ देते हुए देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। समारोह में मुख्य रूप से कार्मेल उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर प्रेमलता लॉरेंस ए.सी. कार्मेल विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर डीलिया ए.सी. , सभी सिस्टर, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे । अंत में मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।