बहराइच .. जिले किसानों को इस समय खाद व यूरिया को खरीदने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही हैं । कई कई घंटों तक लाइन में लगने के बाद भी लोगों को समय से खाद नहीं मिल पा रही है । इसको लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले किसानों ने प्रदर्शन किया ।
कलेक्ट्रेट के पास स्थित धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने खाद व यूरिया की कालाबाजारी को लेकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की ।
यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा कि मौजूदा समय में पूरे जिले में किसान खाद व यूरिया लेने के लिए भटक रहा है । सहकारी समितियों पर पांच से दस घंटे तक खड़े होने के बाद भी तमाम लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है । रातों रात खाद की कालाबाजारी की जा रही है । अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहें हैं ।