बछरावां थाना के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंदनगंज गांव के पास गुरुवार सुबह दवा लेने जा रहे वृद्ध को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना क्रम के अनुसार सुंदरलाल पुत्र बाबादीन उम्र लगभग 70 वर्ष निवासी रायमऊ थाना हरचंदपुर उस समय दुर्घटना का शिकार हो गए जब वह रोड पार कर रहे थे। हादसे में घटनास्थल पर ही वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां परीक्षण के लिए पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि की है। परिजनों के मुताबिक वृद्ध दवा लेने कुंदनगंज गांव आया हुआ था। जहां वह हादसे का शिकार हो गया । कार सवार मय वाहन घटनास्थल से फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।