श्री राणी सती दादी जी का 50 वाॅ भादो महोत्सव श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भव्य रूप से सफलतापूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम के संयोजक मनोज अग्रवाल, मनोज मानकसिया, सुशील गर्ग एवं लाला पोद्दार ने संयुक्त रूप से सभी को धन्यवाद और आभार देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में समाज बंधुओ एंव मारवाड़ी पंचायत कार्यकारणी के तरफ से अहम योगदान देने में मुख्य रूप से मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष अशोक जगनानी सचिव विकाश कुमार अग्रवाल, डा रतन केजरीवाल, मुकेश भगेरिया, संजय अग्रवाल, अनुप सुद्रानिया, जय प्रकाश तापड़िया, प्रमोद लाठ, परमेश्वर गोयल, राकेश सिंधानिया, गोपाल टमकोरिया, अरूण केजरीवाल, अनुप अग्रवाल, राजेंद्र जालान, रितेश लोधा, राज केजरीवाल, पंकज कुमार बंसल, षियुष जैन, दीपक खण्डेवाल, विनीता खंडेलवाल, संतोष केडिया, प्रवीण मोदी, नीलम हेलीवाल, नवीन अग्रवाल, अम्बिका हेमका, पप्पू चौधरी, हरी अग्रवाल, धीरेन उपाध्याय, अभिषेक कलबलिया, सुरेश अग्रवाल, प्रदीप पी पुरिया, गोपेश अग्रवाल, विकास केजरीवाल, दिनेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अमित खण्डेवाल एंव मारवाड़ी समाज की संस्था मारवाड़ी महिला समिति, मारवाड़ी युवा मंच उड़ान शाखा, मारवाड़ी युवा मंच, राधा रानी ग्रुप, मारवाड़ी महिला समिति सृजन शाखा, बाल सखा ग्रूप सभी संस्था पदाधिकारीगण एंव मारवाड़ी समाज बंधुगण ने प्रत्यक्ष एंव अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले का योगदान अत्यंत ही सराहनीय रहा।