बोकारो स्टील प्लांट के ट्रैफिक विभाग के कर्मचारी प्रदीप कुमार गोस्वामी का लंबी बीमारी से रविवार को निधन हो गया। लेकिन प्रबंधन उसके आश्रित को नियोजन देने में दिलचस्पी नहीं ले रहा था। सांसद ढुलू महतो के हस्तक्षेप से प्रबंधन ने सोमवार संध्या को मृतक के पुत्र परमजीत गोस्वामी को बीएसएल में नियोजन का पत्र सौंपा। इस दौरान सांसद ने कहा कि कर्मचारी के निधन पर नियोजन में देरी से सेल का छवि का खराब हो रहा है। सीसीएल ,बीसीसीएल के सभी प्रकार के मृतकों के आश्रित को नियोजन देने का प्रावधान है। ऐसी व्यवस्था सेल चेयरमैन को सेल में लागू करवानी चाहिए। लेकिन चेयरमैन को मजदूर हित से लेना देना नही है। सिर्फ उगाही करना धर्म बना लिया है। चेयरमैन का कार्यशैली मजदूर विरोधी है। इसमें बदलाव लाए, नहीं तो करवाई के लिए तैयार रहे। आजसू जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि आश्रित के नियोजन में सांसद ढुलू महतो ने अपना सब कुछ झोंक दिया था। ऐसे सांसद पर गर्व है।साथ ही बी एस एल प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि आई ओ डब्लू होने के बाद भी करीब दो साल तक पैमेंट नहीं मिलना जाँच का विषय हैं, साथ ही मजदूर नेता साधु शरण गोप को तकनीकी जानकारी देने के लिए आभार प्रकट करते हैं। मौके महाप्रबंधक विक्रम बढ़िया, मजदूर नेता साधु शरण गोप, आजसू जिला अध्यक्ष सचिन महतो, सांसद प्रभारी अविनाश सिंह, श्याम गुप्ता, दिनेश नायक, गोस्वामी समाज के बोकारो अध्यक्ष डॉ पूर्णेंदु गोस्वामी, सरजू प्रसाद गोस्वामी, रंजीत गोस्वामी, विराट गोस्वामी, सपन महतो, मुन्ना ओझा, जनमजय गोस्वामी, रमेश सिंह, दी के मिश्रा, सुनील गोस्वामी, कालीपद महतो के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।