News Nation Bharat
राज्यझारखंड

गणपति महोत्सव में पहुंचे डुमरी विधायक टाईगर जयराम महतो

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : दिपेंद्र कुमार

रामगढ़ : पूरे राज्य में भगवान गणेश चतुर्थी को लेकर गणपति महोत्सव का आयोजन विभिन्न पूजा पंडालों से लेकर लोग अपने घरों में किया जा रहा है। चहुंओर लोगों में उत्साह और आस्था का अद्भुत दृश्य पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया है। गणपति महोत्सव आयोजन को लेकर सेवटा रामगढ़ में भी इसकी झलक देखने को मिली जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में डुमरी विधायक टाईगर जयराम महतो जी पहुंचे और मंच का फीता काटकर लोगों का उत्साहवर्धन किया। तद्पश्चात श्री महतो ने पूरे पंडाल का भ्रमण कर साज-सज्जा व विधि-व्यवस्था की सराहना भी की और इस पावन घड़ी में भगवान गणपति जी की आराधना करना बड़े ही सौभाग्य की बात है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय पूरी को जाती है। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार महतो, जिला संगठन सचिव दिपेंद्र कुमार, मांडू विधानसभा पूर्व प्रत्याशी बिहारी कुमार महतो , सिल्ली पूर्व प्रत्याशी देवेन्द्र नाथ महतो, जिला अध्यक्ष देवानंद महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष रवि महतो, लीलावती महतो, शिवदयाल प्रसाद,प्रेम कुमार, केंद्रीय सचिव लक्ष्मण महतो, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनिता देवी के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

“नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो”: पलामू में मादक पदार्थ विरोधी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

News Desk

चन्द्रपुरा के पूर्व प्रमुख अनिता गुप्ता करेगी अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन

News Desk

अनगड़ा में टाइगर जयराम महतो ने बदलाव संकल्प महासभा को किया संबोधित

News Desk

Leave a Comment