रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति
बोकारो थर्मल कार्मेल उच्च विद्यालय के बैनर तले विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के लिए एक भव्य जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया। वही रैली की शुरुआत विद्यालय प्रांगण से हुई, जहाँ प्रधानाध्यापिका सिस्टर प्रेम लता लॉरेंस ए.सी. ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना की ।
छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में पर्यावरण से जुड़े संदेश लिखी तख्तियाँ एवं बैनर लेकर नारे लगाए – “हरा-भरा हो प्यारा देश, स्वच्छ रहे पर्यावरण विशेष”, “पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ”। रैली के माध्यम से इस स्कूल के विद्यार्थियों ने लोगों को पेड़ लगाने, जल संरक्षण, प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक तथा सभी जगहों पर स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।
रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनःवापस विद्यालय प्रांगण पहुँची। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी छात्रों के उत्साहवर्धन कार्य में भाग लिया। प्रधानाध्यापिका ने कहा कि “पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और बच्चों कि यह चेतना समाज को दिशा देने का कार्य करेगी ।
रैली के अंत में छात्रों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे अपने घर-परिवार एवं समाज में पर्यावरण सुरक्षा का संदेश फैलाएँगे और स्वच्छ व हरित भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँगे।