News Nation Bharat
राज्यमध्य प्रदेश

राज्य मंत्री गौतम टेटवाल के जन्मदिन के उपलक्ष में पीएम श्री स्कूल भ्याना में फल वितरण किए गए

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

राज्य मंत्री गौतम टेटवाल का जन्मदिन धाम धूम से मनाया

रिपोर्ट : पवन पाटीदार

सारंगपुर विधानसभा के विधायक राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा एंव कोशल विकास तथा उज्जैन, बड़वानी जिले के प्रभारी डॉ गौतम टेटवाल जी को जन्मदिन के अवसर पर जनपद सदस्य शाहिद मंसूरी के द्वारा पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भ्याना में कॉफी, लीड, फल फ्रूट एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। शाहिद मंसूरी मित्र मंडल के द्वारा सारंगपुर सेवा सदन कार्यालय पहुँच कर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉ गोतम टेटवाल को जन्मदिन बड़ी धूमधाम से साथ मनाया गया।

इस मौके पर अपने लाडले नेता को बधाई देने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। राज्यमंत्री जन्म दिवस समारोह में सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाज सेवक पत्रकार एवं लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि मेरे जन्मदिन को विशेष और अविस्मरणीय बनाने के लिए आप सभी का हृदय से आभार। इस अवसर पर सारंगपुर जनपद सदस्य शाहिद भाई मंसूरी, सरपंच रामचरण गुर्जर, सरपंच मोती सिंह, तोमर मंडल, अध्यक्ष गिरवर भंडारी, अमित पालीवाल, यशवंत यादव, प्राचार्य राम सिंह कटारे, मोहम्मद खान, पवन पाटीदार, फूल सिंह, अहीरवाल धर्मेंद्र गुप्ता, सद्दाम अली, घनश्याम नागर, डॉक्टर ओम प्रकाश नागर, फरदीन मंसूरी, मनोज शर्मा, मनोज उम्मत, सरपंच सुनील शर्मा, सरपंच लक्ष्मी नारायण, नागर गोविंद, नागर देव सिंह, गुर्जर देव सिंह, भिलाल करण सिंह, भिलाला राजेश, बैरागी संजय, चौहान सत्यनारायण शर्मा एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

फुसरो महिला समिति द्वारा गंगौर मेले का सफल आयोजन

Manisha Kumari

इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के नामांकन में भाग लेने बेरमो से भी सैकड़ों कार्यकताओं का जत्था बोकारो रवाना

Manisha Kumari

तेज रफ्तार का कहर : मथुरा के फरह क्षेत्र में ट्रैवल बस पलटी, 12 लोग घायल

PRIYA SINGH

Leave a Comment