रायबरेली के डीह थानाक्षेत्र के परशदेपुर चौकी के अंतर्गत एक शातिर चोर को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले किया है। जिसे पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में कार्रवाई करते हुए भेज दिया है।
बताते चलें कि सोमवार रात चोरी की वारदात को अंजाम देने एक घर मे घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में दिया है। यहां ये परशदेपुर कस्बे के वार्ड नंबर 9 जिल्ला बाजार निवासी विपिन कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए थे। इसी बीच खटपट की आवाज सुनाई दी। जब वे जागे तो देखा कि अलमारी में रखे 4500 रुपये गायब हैं। उसी समय एक युवक दीवार फांदकर भागने लगा।शोर मचाने पर मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे और चोर को दौड़ाकर दबोच लिया। तलाशी लेने पर अलमारी से गायब नकदी आरोपी की जेब से बरामद हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसकी पहचान परशदेपुर निवासी मो. अल्ताब पुत्र मो.लतीफ के रूप में हुई। चौकी इंचार्ज मोहित कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से चोरी के 4500 रुपये बरामद हुए हैं। मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।