विधायक मनोज पांडे ने दिशा की बैठक का किया बहिष्कार
ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन सभागार में गुरुवार को जिला अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक संसद में नेता प्रतिपक्ष और जिले के सांसद राहुल गांधी व दिशा की बैठक के अध्यक्ष की अध्यक्षता में जनपद के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ यह बैठक भारी विरोध के बीच संपन्न हुई।जिसमें जिले में कराई जा रहे विकास कार्यों को लेकर अनुश्रवण किया और सभी मौजूद जन प्रतिनिधियों ने अपने-अपने प्रस्ताव सांसद राहुल गांधी के समक्ष प्रस्तुत किया।
बताते चलें कि यहा दिशा की बैठक को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, तीन से चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई थी।

राहुल गांधी दिशा की बैठक के बाद मीडिया से रूबरू
सांसद राहुल गांधी ने कहा कि दिशा की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की गई, मीडिया के सवाल पर कहा बिहार में ईसू है। महाराष्ट्र, हरियाणा में इलेक्शन के वोट चोरी किए गए हैं। हमने ब्लैक एंड व्हाइट सबूत दिया बेंगलुरु सेंट्रल का आने वाले समय में डायनेमिक एक्सक्लूसिव होगा जल्द आपको सबूत देने वाले हैं। पूरे देश में नारा चल रहा है। वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा चल रहा है। हिंदुस्तान के युवा आप अच्छी तरीके से सुनिए वोट चोरी करके सरकारे बन रही है। हम गारंटी करके आपको प्रूफ देने वाले हैं। बीजेपी के लोग जो हेजिटेज हो रहे हैं को मैं कहना चाह रहा हूं कि यह जब हाइड्रोजन बम आएगा तो सारा का सारा साफ हो जाएगा।
बैठक के बाद क्या कहा मंत्री दिनेश सिंह ने
भाजपा सरकार के उद्यान मंत्री दिनेश सिंह ने कहा कि, विकास और जनहित को लेकर दिशा की बैठक होती है। सरकार के विकास कार्यों का अनुश्रवण किया जाता है। हमसब ने मिलकर दिशा की बैठक में अच्छा काम किया है। दिशा की बैठक के अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके सह अध्यक्ष किशोरी लाल शर्मा लखनऊ दिल्ली के सहायकों के साथ बैठक में बैठते हैं। लेकिन जिले के विकास कार्यों में कोई खामी ढूंढ नहीं पाए, विकास कार्यों की समीक्षा करने का अधिकार केवल दिशा को है। बैठक में कोई किसी को कुछ दे नहीं सकता।कहा यह तो ईश्वर की कृपा है। हमारी लंबाई राहुल गांधी से कहीं ज्यादा है। वह नेता हमसे बड़े हैं। अपनी पार्टी के मालिक हैं और मैं अपनी पार्टी का छोटा सा सिपाही हूं। जब राहुल गांधी मेरे बगल में होते हैं। तब मैं उनसे ऊंचा तो दिखता ही हूं। यह ईश्वर की कृपा है। इसमें कोई दो राय नहीं

ऊंचाहार विधायक ने दिशा की बैठक का किया बहिष्कार
विधायक मनोज पांडे ने कहा कि बिहार में कांग्रेस के मंच से भारत के प्रधानमंत्री की मां को गाली दी गई, मैंने यह लिखित प्रस्ताव अध्यक्ष राहुल गांधी को दिया और कहा कि पहले गाली देने की निंदा इस बैठक में की जाए, जिसको एक्सेप्ट नहीं किया गया तो मैं बाहर निकल आया और इस दिशा की बैठक का बहिष्कार किया। राहुल गांधी पर शब्दों का वार करते हुए कहा कि आपको 25 लाख की आबादी ने चुनकर सांसद बनाया है। अपने रायबरेली की समस्या को लेकर ना तो लोकसभा के संसद भवन में उठाया न ही कही राहुल गांधी से मेरा सवाल है कि वोट चोरी हुई आपने कहा एक संस्था से आपने डिटेल लिया उसके बाद उसने डिलीट कर दिया, आपने झूठ बोला उसके ऊपर जो आपने आरोप लगाए थे। क्या इसके लिए आप देश से माफ़ी मांगेंगे 2024 से लेकर 25 तक उन्होंने कौन से कार्य रायबरेली के लिए किए हैं ऐसे तमाम आरोप मनोज पांडे ने राहुल गांधी पर लगाए हैं। बैठक में सांसद राहुल गांधी के साथ अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा, विधायक राहुल लोधी, विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक अशोक कोरी, विधायक अदिति सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजन चौधरी सहित ब्लॉक प्रमुख जिलाधिकारी हर्षिता माथुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे।