News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

भाजपा की वैमनस्यता की राजनीति अब महापुरुषों तक भी पहुंची : जीतू पटवारी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

भोपाल :- मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जारी बयान में कहा कि उज्जैन के माकड़ोन में बाबा साहेब अंबेडकर और सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, पटवारी ने आग्रह किया कि दोनो पक्ष शांति बनाए रखें, दोनों ही महापुरुष हम सभी के आदर्श हैं।

पटवारी ने कहा कि भाजपा ने देश और प्रदेश में केवल बांटने की राजनीति की है, कभी धर्म के नाम पर, कभी जाति के नाम पर, कभी रंग और भाषा के नाम पर और अब महापुरुषों तक भी भाजपा की नफरत की राजनीति की आग पंहुच चुकी है।

बाबा साहब अम्बेडकर एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल दोनों ही हमारी प्रेरणा एवं हमारे पूजनीय हैं, उनके नाम पर उग्रता भाजपा सरकार की न केवल असफलता बल्कि भाजपा की अकर्मण्यता भी है। श्री पटवारी ने सभी पक्षों से आग्रह किया कि आपसी सामंजस्य एवं आपसी सौहार्द का वातावरण बनाए रखें तथा भाजपा की बांटने की साजिशों में ना आएं एवं दोनों ही महापुरुषों का मान सम्मान बरकरार रहना चाहिए।

उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि सरकार प्राथमिकता से कानून व्यवस्था बहाल करवाएं ताकि कोई जान माल का नुकसान न हो। ईवेंट एवं बेमुद्दों की राजनीति में व्यस्त मुख्यमंत्री अपनी प्राथमिकताएं जनता के मुद्दे बनाएं एवं प्रदेश में शांति कायम करें।

Related posts

संडेबाजार शिशु विकास विधालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित

News Desk

शुभ लक्ष्मी बैंक में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

Manisha Kumari

इटावा : लापता अरविंद गुर्जर का शव मिला

News Desk

Leave a Comment