News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो कोयलांचल में काफी हर्षोल्लास के साथ फहराया गया तिरगा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो कोयलांचल में काफी हर्ष उल्लास के साथ 75 वीं गणतंत्र दिवस मनाई गई।16 वी लोकसभा सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय ने आवासीय कार्यालय फुसरो मे ने झंडोत्तोलन किया।16 वी लोकसभा सांसद श्री पांडे कई जगह झंडोत्तोलन करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार काफी अच्छा कार्य कर रही है, भाजपा ने जो कहा वह करके दिखाया। देश में भाजपा के सिवा कोई विकल्प नहीं है। लोगों को स्वतंत्र संग्राम के शहीदों की कुर्बानी को याद रखना चाहिए तथा देश हित के लिए कुछ अवश्य कार्य करना चाहिए। मौके पर मघूसूदन प्रसाद सिंह,भाई प्रमोद सिंह, रोहित मित्तल, नवल किशोर सिंह, दिनेश सिंह, सुरेंद्र गिरि, अशोक सिंह, वैभव चौरसिया, भरत वर्मा, मोहम्मद असगर खान इत्यादि लोग उपस्थित थे। बेरमो विधायक राकोमस कार्यालय ढोरी, राम रतन हाई स्कूल, पुराना वीडियो ऑफिस स्थित कांगेस कार्यालय, अनपति देवी सरस्वती देवी फुसरो सहित कई जगह झडोतोलन किया। विधायक श्री सिंह ने पांच नंबर ढोरी स्थित यूनियन ऑफिस में झंडोत्तोलन करने के बाद कहा कि हम सबो को राष्ट्र धर्म का पालन करना चाहिए। उन्होने कहा केन्द्र सरकार श्रमिको के विरोध में कानून बना रही है। निजीकरण को प्राथमिक्ता दे रही है। भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने सुभाष नगर स्थित आवासीय कार्यालय में झंडोत्तोलन किया। मौके पर गिरजाशंकर पांडेय, शिवनन्दन चौहान, राजेश्वर सिंह, हरेन्द्र सिंह, गणेश मल्लाह, श्रीकांत मिश्रा, साधु बाहरी ,बैजनाथ सिंह, राजेश्वर सिंह, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे। बीएंडके जीएम के रामाकृष्णा महाप्रबंधक कार्यालय में तिरंगा फहराया, वहीं ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने ढोरी जीएम कार्यालय एवं ढोरी एरिया अकाउंट ऑफिस में झंडोत्तोलन किया।

कहा कि सरकार के साथ मिलकर सीसीएल विकास का कार्य कर रही है। मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार एएफएम राजीव कुमार, एसओसी उज्जवल कुमार सिंह, एसओ ईएडएम जयशंकर प्रसाद, मजदूर नेता कुंज बिहारी प्रसाद सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे। बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार ,बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी,ईओ गोपेश कुंभकार ने तिरंगा फहराया। मौके पर उत्तम सिंह, प्रवेज अख्तर, ललन रवानी, रेहाना खातुन, कृष्णा गुप्ता आदि उपास्थित थे। संत मैरी हाई स्कुल जवाहरनगर और बालिका उच्च विद्यालय सुभाषनगर में महेन्द्र विश्वकर्मा, नेता जी सुभाष सेवा संघ कार्यालय करगली बाजार में आसुतोष कुमार सिंह, फुसरो व्यवसाई संघ के आर उनेश आदि ने झंडोत्तोलन किया। तेनुधाट मे एसडीओ अनंत कुमार और डीएसपी एसी सी झा ने झंडोत्तोलन किया। फुसरो शास्त्री नगर स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में सचिव महारुद्र नारायण सिंह और निर्देशक सुषमा सिंह ने झंडोत्तोलन किया। मोके पर मनोज सिंह, सुरेश सिंह, निमाय सिंह चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। यूकोवयू कल्याणी शाखा कार्यालय में क्षेत्रीय सचिव भीम महतो और जितेंद्र दूबे ने झंडोत्तोलन किया।

Related posts

मुख्यमंत्री और मंत्री विजयवर्गीय की महापौरों संग अहम बैठक, सुरक्षा से लेकर विकास तक पर लिए गए बड़े फैसले

Himanshu Sinha

सतबरवा : अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई, अन्याय पर न्याय, दुराचारी पर सदाचारी के विजय का प्रतीक है दशहरा

Manisha Kumari

बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे कहीं बिश्नोई गैंग का हाथ तो नही, 25 से 30 दिनों से कर रहे इलाके की रेकी

News Desk

Leave a Comment