News Nation Bharat
खेलझारखंडराज्य

फ्रेडंली क्रिकेट मैच में बीएंडके की ऑफिसर्स टीम ने यूनियन टीम को हराया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बिनोद बिहारी महतो करगली फुटबॉल मैदान में बीएडके ऑफिसर्स टीम और यूनियन प्रतिनिधि की टीम के बीच एक दिवसीय ‘फ्रेंडली क्रिकेट मैच’ का आयोजन किया गया। ऑफिसर्स टीम का कप्तान जीएम के रामाकृष्णना और यूनियन टीम का कप्तान भोलू खान के नेतृत्व मे खेल खेला गया। जिसमे ऑफिसर्स टीम ने यूनियन प्रतिनिधि की टीम को हराया। मैच के दौरान जीएम के रामकृष्णा ने अपने स्‍वागत भाषण में कहा कि नये वर्ष 2024।की शुरूआत दोस्‍ताना क्रिकेट मैच के साथ किया जा रहा है, जो प्रशंसनीय है। इस मैच का उददेश्‍य है, कि सावधानी के साथ जीवन को आगे बढ़ाना है। कहा कि सीसीएल का स्‍वर्णिम इतिहास रहा है, कि सीसीएल खेल क्षेत्र में भी उल्‍लेखनीय कार्य किया है। यूनियन प्रतिनिधियो ने सीसीएल प्रबंधन का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन होना गौरव की बात है। कहा कि उम्‍मीद है कि सीसीएल द्वारा आगे भी इस तरह का आयोजन किया जाएगा। खेल समाप्ति पर विजेता और उपविजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधन की ओर एसओपी पीएंडपी एस के झा, एसओपी राजीव कुमार, पीओ अरविंद शर्मा व भी एन पांडेय, एएफएम जी चौबे, भू राजस्व पदाधिकारी बीके ठाकुर, एसओईएंडएम जी मोहंती, एसओ सी सतीश सिंहा, कार्मिक प्रबंधक मनोरंजन सिंह और पीएन सिंह, इंजीनियर वीरेंद्र कुमार, सहित यूनियन प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह, विनय पाठक भोलू खान, दिलीप मारिक, किशोर कुमार, मनोज पासवान; शक्ति मंडल, अभाष चंद्र गांगुली, राम निहोरा सिंह, पंकज महतो, दीपक महतो, संजय पांडे, नागेंद्र गुप्ता, सुरेश शर्मा आदि मौजूद थे।

Related posts

संजय मेहता का जनता के नाम भावुक पत्र : झारखंड में बदलाव और नवनिर्माण का आह्वान

Manisha Kumari

दुर्गा पूजा की खरीदारी को फुसरो बाजार के दुकानों में उमड़ी ग्राहकों की भीड़

Manisha Kumari

माई भोजपुरी महोत्सव मे शामिल होंगे बीसीसीएल के डीटी एमके अग्रवाल व लाखन सिंह

Manisha Kumari

Leave a Comment