News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

हमारा राष्ट्र आज विश्व में लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है : डा बी के जैन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

संत रणछोड़दास जी महाराज के पावन कर कमलों से चित्रकूट के जानकीकुंड में स्थापित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सेवा संस्थान श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के निदेशक एवं ट्रस्टी डॉ बी.के. जैन ने 26 जनवरी को देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस अवसर पर सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट एवं सद्गुरु शिक्षा समिति के तत्वावधान में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्रा, सद्गुरु परिवार के समस्त चिकित्सक, कार्यकर्ता, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ गुरु भाई बहन भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रातः परिसर में प्रभात फेरी निकली गयी। तदुपरांत मुख्य अतिथि डॉ.जैन ने 8:30 बजे ध्वजारोहण किया। इसके बाद स्काउट एवं गाइड के छात्रों ने मार्च पास्ट एवं सलामी दी तथा डॉ.जैन ने सभी को देश के प्रति समर्पण भाव जागृत करने वाला सुदीर्घ उद्बोधन प्रदान किया । उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्र आज विश्व में लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है। इसका श्रेय हमारे मजबूत गणतंत्र एवं संविधान को ही जाता है, साथ ही उन्होंने आज भारत को एक वैश्विक स्तर विशिष्ट पहचान के साथ-साथ एक नए भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों, मार्गदर्शन एवं निर्देशन की सराहना की।

डॉ जैन ने कहा कि ट्रस्ट के प्रथम अध्यक्ष स्व. अरविन्द भाई मफतलाल का हम सब जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं, वो सेवा एवं समर्पण की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। इसके उपरांत विद्या धाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सद्गुरु पब्लिक स्कूल एवं सद्गुरु नर्सिंग स्कूल की छात्रों ने देश गीतों पर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी तथा उसके उपरांत छोटे बच्चों के खेल आयोजित किए गए। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण के साथ-साथ वॉलीबॉल टीम सदगुरु ट्रस्ट एवं शिक्षा समिति के मध्य मैच खेला गया । समारोह में शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती उषा जैन, ट्रस्टी इलेश जैन, जानकीकुंड चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूनम आडवाणी, प्रशासक डॉ. राजपूत के साथ चिकित्सालय के सभी चिकित्सक गण, कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

Related posts

लापरवाहों पर गिरी गाज, डीह व गदागंज थाना प्रभारी लाइन हाजिर

News Desk

महिला ने पड़ोसी युवक पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप, एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने पति पत्नी को समझौता के बाद पौधा लगाने को दिया

News Desk

Leave a Comment