ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवा मौर्य
रायबरेली में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत कोतवाली नगर पुलिस टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र तथा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आज दिनांक 27 जनवरी 2024 दिन शनिवार को रायबरेली जनपद की नगर कोतवाली पुलिस टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र के मधुबन क्रॉसिंग के पास से चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र तथा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर थाना कोतवाली नगर में गिरफ्तार अभियुक्त पर अभियुक्त पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त नाम रजनीश यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी सिधौना थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली का ही रहने वाला है। गिरफ्तार अभियुक्त पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।