रायबरेली में एक बार फिर एक प्रधानाध्यापक ने तिरंगे का घोर अपमान किया है। शिक्षा को मजाक बना कर रख दिया है। ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में उल्टा तिरंगा फहराए जाने का वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है और प्रधानाध्यापक पर ग्रामीणों ने कार्यवाही किए जाने की मांग की मांग है। आपको बता दे कि आज दिनांक 27 जनवरी 2024 दिन शनिवार को उल्टा तिरंगा फहराने को लेकर ग्राम प्रधान रवि कुमार पटेल ने खंड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। मामला रायबरेली जनपद के सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले सतांव ब्लॉक के ग्राम सलारपुर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सलारपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक संजय मोहन द्वारा तिरंगे का घोर अपमान किया गया। जिसकी वजह से बच्चों पर किसका गहरा असर पड़ा है। जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक तिरंगे के प्रति इतने संवेदनहीन है, कि प्रधानाध्यापक को समझ नहीं आ रहा कि कैसे तिरंगे को लगाना चाहिए कैसे नहीं लगना चाहिए और उल्टा झंडा फहराया दिया गया जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वायरल वीडियो को लेकर ग्राम प्रधान सलारपुर रवि कुमार पटेल ने बताया कि मामले को लेक जिला बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारीयों को लिखित शिकायती पत्र दिया गया है और और कार्यवाही किए जाने की मांग की है तथा जांच के बाद विद्यालय से हटाए जाने की भी मांग की गई है, ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों का कहना है, कि यहां बच्चों के साथ प्रधानाध्यापक द्वारा खिलवाड़ किया जाता है। पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है। यही नहीं ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।