कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में आधुनिक स्मार्ट कक्षा का उद्घाटन किया गया। स्मार्ट कक्षा का उद्घाटन विघालय की अध्यक्षा अर्चना अग्रवाल ने किया। इस मौके पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य कुमार गौरव ने शिक्षकों, अभिभावकों से कहा कि स्मार्ट क्लास आज के समय की मांग है। स्मार्ट क्लास की सहायता से बच्चों का नामांकन बढ़ाया जा सकेगा। विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय ने बताया कि इसमें सभी एप का उपयोग कर स्मार्ट क्लास द्वारा आसानी से बच्चों को पढ़ाया जा सकता है। स्मार्ट क्लास बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में बेहतर सिद्ध होगी। कार्यक्रम में विद्यालय की उपाध्यक्ष डॉ पूजा ने बताया कि स्मार्ट क्लास के संचालन से गरीब बच्चों की शिक्षा में सुधार होगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष महोदया डॉ पूजा, संकुल संयोजक अमित कुमार सिंह, कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडे एवं प्रभारी प्रधानाचार्य कुमार गौरव आदि उपस्थित थे।