रायबरेली में हो रहे हादसों पर लगाम नही लग पा रही है। आये दिन हो रहे हादसों से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। यहां दो बाइकों की जोरदार हुई भिड़ंत में दोनों बाइक सवार घायल हो गए जहां गंभीर रूप से घायल हुए एक बाइक सवार को रायबरेली के जिला अस्पताल में लाया गया। जहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। घटना आज दिनांक 28 जनवरी 2024 दिन रविवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थानाक्षेत्र के राजघाट के पास दो बाईकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों गाड़ियां छटग्रस्त हो गई और दोनों बाइक सवार घायल हो गए घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको राजघाट चौकी की पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वहीं दूसरे घायल युवक को वहीं पर एक स्थानीय मेडिकल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर अनुराग शुक्ला ने बताया कि 17 वर्षीय विपिन नाम का एक घायल युवक आया था की हालत गंभीर है। भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। सर में गंभीर चोट की वजह से हालात गंभीर है।