News Nation Bharat
Exclusiveझारखंडराज्य

CM Hemant Soren से आज ईडी करेगी पूछताछ, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

झारखंड के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। देशभर की निगाहें आज ईडी के कार्रवाई पर रहने वाली है। आज जमीन घोटाला मामले में ईडी दोबारा हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी। 31 जनवरी यानी आज दोपहर 1 बजे का ईडी के अधिकारी सीएम आवास पूछताछ के लिए पहुंचेंगे। पूछताछ को लेकर सीएम आवास, राजभवन और ईडी ऑफिस समेत अन्य स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इन जगहों में 350 पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसमें रैफ, जैप, आइआरबी के अलावे जिला बल शामिल हैं। इसके अलावा आधा दर्जन डीएसपी और एक दर्जन थानेदारों को अलग से सीएम आवास के पास तैनात किया गया है। शहर में सुरक्षा, प्रशासनिक व्यवस्था व ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। आपको बता दें कि ईडी के कार्रवाई के समय जस्टिस एलपीएन चौक से राम मंदिर चौक तक की सड़कें बाधित रहेंगी।

शहर के इन इलाकों में निषेधाज्ञा लागू
रांची में आज, बुधवार को कई जगहों पर सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। मुख्यमंत्री आवास, ईडी ऑफिस और राजभवन के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू किया गया है। इस दौरान किसी भी प्रकार के धरने, प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है। रांची के सदर एसडीओ ने इसका निर्देश जारी किया है।

ईडी ने किया पत्राचार
पूछताछ के दरम्यान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ईडी ने मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्राचार किया है। पूछताछ को लेकर ईडी के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर पत्र लिखा गया। पत्र में ईडी अधिकारियों ने उनके मुख्यमंत्री आवास के आने-जाने के दरम्यान भी मुकम्मल सुरक्षा को लेकर जिक्र किया है।

20 जनवरी को CM हाउस पहुंच कर ईडी ने मुख्यमंत्री से की थी पूछताछ
बता दें कि 20 जनवरी को रांची के कांके रोड स्थित सीएम आवास पर एक अलग कमरे में ईडी की टीम ने उनसे 7 घंटे तक मामले में पूछताछ की थी। पूछताछ से पहले ईडी के अधिकारी सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए 50 सवालों की लिस्ट साथ ही कई फाइल और दस्तावेज लेकर सीएम हाउस पहुंचे थे।

इसके बाद टीम ने सीएम हेमंत को 22 जनवरी को एक पत्र भेजा था और पूछताछ के लिए उन्हें 27 से 31 जनवरी तक उपस्थित होने को कहा था। जिसपर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन का जवाब देते हुए ईडी को पत्र भेजा था जिसमें कहा गया था, कि 31 जनवरी तक सीएम हेमंत सोरेन के पास समय नहीं है, साथ ही पत्र में आगे कहा गया था, कि समय न होने के कारण ईडी दफ्तर नहीं आ पाएंगे। इसके बाद ईडी ने फिर से सीएम हेमंत को 26 जनवरी को एक पत्र भेजा और उन्हें 29 से 31 जनवरी तक ईडी दफ्तर में पेश होने को कहा था। ED ने यह भी कहा था, कि अगर ईडी के समक्ष वे पेश नहीं होंगे तो खुद ईडी की टीम उनसे पूछताछ के लिए पहुंचेगी। जिसके बाद आज जमीन घोटाले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी दोबारा पूछताछ करेगी।

Related posts

गोरखनाथ खिचड़ी मेले की तैयारियां शुरू, नगर निगम ने बनाए 14 पार्किंग स्थल और स्वच्छता पर खास जोर

Manisha Kumari

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय कुकिंग कम्पीटिशन का आयोजन

Manisha Kumari

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में पोषण संबंधी तथा समर अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित

Manisha Kumari

Leave a Comment