News Nation Bharat
खेलमध्य प्रदेशराज्य

भारत को 7 स्वर्ण और 9 रजत सहित 31 पदक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट :- धर्मेश यशलहा

हिम्मत और जीत के जज्बे की दाद देनी होगी, फाइनल से 12 घंटे पहले ही वीलचेयर बैडमिंटन खिलाड़ी भारत के अबु हुबैदा के साथ एक दुर्घटना हो जाती है, होटल की लिफ्ट से बाहर निकलते गिर गए, उनके बाएं हाथ की कलाई के ऊपर का मांस कट गया, डाक्टरों ने 10 टांके लगाए, सभी को लग रहा था कि अब वे फाइनल खेल नहीं सकेंगे, लेकिन हाथ में पट्टी बांध कर एक नहीं, दोनों एकल और युगल फाइनल खेले, एक स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया। मिस्र ( इजिप्ट) के काहिरा में 22 से 28 जनवरी तक हुई इजिप्ट पेरा अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में भारतीय खिलाडियों की सफलता का सिलसिला जारी रहा। भारत ने 7 स्वर्ण और 9 रजत सहित 31 स्वर्ण पदक हासिल किए। जबकि भारत के की प्रमुख पेरा खिलाड़ी तो खेले ही नहीं, व्हीलचेयर खिलाड़ी प्रेम कुमार अले ने तीन स्वर्ण पदक तो जगदेश दिली ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक अर्जित किए, राहुल सिंह विमल के एम पल्लवी और लताताई परमेश्वर ने एक रजत और दो कांस्य पदक जीत लिए, सिद्दाना साहुकार वील चेयर 2 पुरुष एकल, सुभरजीत महाराणा और जगदेश दिली ने एस एल 3/4 पुरुष युगल, वंश उपाध्याय और सुर्य कांत यादव एस यु-5 पुरुष युगल एवं जगदेश दिली ने एस एल 3 पुरुष एकल में स्वर्ण पदक हासिल किया।
वीलचेयर -1 में प्रेमकुमार अले ने तो पुरुष एकल, अबु हुबैदा के साथ पुरुष युगल और एमिने सेकिन के साथ मिश्रित युगल के खिताब हासिल कर तिहरी सफलता प्राप्त की। वीलचेयर 2 के पुरुष एकल फाइनल में अबु हुबैदा, हमवतन सिद्दाना साहुकार ने लखनऊ उप्र के अबु हुबैदा 45 मिनट में 17-21,21-17,21-15 से हराया, वीलचेयर 1/2 पुरुष युगल फाइनल में प्रेम कुमार अले और अबु हुबैदा ने स्पेन के एल फर्नाडीज और फ्रांसिस्को को 21-15,21-18 से हरा दिया। अबु हुबैदा ने स्मैश को बताया कि “अपनी चोट को देखकर बहुत घबरा गया था। पेरिस पैरालंपिक के लिए पात्रता स्पर्धा होने से मैंने फाइनल खेलना ही है तय किया। एकल के फाइनल में तो दर्द से काफी परेशानी हुई, फिर युगल फाइनल के समय मेरे साथी प्रेम ने मुझे प्रोत्साहित किया। जिस वजह से हम जीत गए, “

राहुल सिंह को तीन पदक: पुरुष एकल में उपविजेता
मप्र , इंदौर के राहुल सिंह विमल एस यु-5 पुरुष एकल फाइनल में तुर्कीये के बुराक मय से 21-14, 19-21,18-21 से पराजित हुए। भिंड के गल्ला मंडी , मेहगांव के निवासी राहुल सिंह विमल ने स्मैश को बताया कि पिछले साल युगांडा पेरा अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में उन्हें पुरुष युगल में कांस्य पदक प्राप्त हुआ था। इस बार तीनों वर्गों में पदक जीता, एकल में बुल्गारिया और मिस्र के खिलाड़ी को हराने के बाद क्वार्टर फाइनल में स्पेन के मनुएल गर्सिया को 21-9,21-18 से और सेमीफाइनल में हमवतन आयुष कुमार राजोरिया को 23-21,21-13 से हराया। पुरुष युगल में राहुल और झलकेश कुमार ने कोलंबिया और मिस्र की जोड़ी को हराया, वे सेमीफाइनल में तुर्कीये के बुराक मय और फुअल सोरुक्लु से 16-21,14-21 से पराजित हुए। मिश्रित युगल में राहुल ब्राजील की एंद्रिअने एविला के साथ मिस्र और तीन गेमों में फिनलैंड की जोड़ी से जीते, उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया के जीन पाउल ओर्टिझ वार्गास और डिअना लिझेथ लेओन सैररा को 21-15,21-12 से हराया, सेमीफाइनल में नाइजीरिया के चिगोझिई जेरेमैह ननान्ना और एनिओले बोलाजि से 15-21, 15-21 से हारे, राहुल सिंह विमल ने बताया कि “उसके प्रशिक्षक धार के सुधीर वर्मा है, इन दिनों वह ओलम्पस बैडमिंटन एकेडमी, इंदौर में खेल रहा है।” भारत के मुख्य पेरा बैडमिंटन प्रशिक्षक गौरव खन्ना ने स्मैश को बताया कि यह पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए 14 वीं पात्रता स्पर्धा हैं। वर्ष 2024 की पहली पेरा अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भारत के सुरेश कुमार बोकलिया को एस एच 6, बिट्टु कुमार को एस एल 3, सरुमथि को एस यु-5 महिला एकल में रजत पदक मिला, बिट्टु कुमार को प्रणय सेठ के साथ पुरुष युगल, सुरेश कुमार को लताताई परमेश्वर के साथ मिश्रित युगल, पल्लवी को एल्फिया जेम्स के साथ महिला युगल एवं जगदेश दिली को रोसा डे मार्को के साथ मिश्रित युगल में रजत पदक मिला, चरणजीत कौर ने एस एल 3 महिला एकल और सरुमथि के साथ महिला युगल में कांस्य पदक प्राप्त किया। एकल में सुर्य कांत यादव, दिनेश राजैह, आयुष कुमार, एल्फिया जेम्स, पल्लवी और लताताई परमेश्वर को कांस्य पदक मिला। अब 20 से 24 फरवरी तक पटाया, थाईलैंड में विश्व पेरा बैडमिंटन स्पर्धा हैं। गौरव खन्ना को पिछले सप्ताह ही भारत सरकार ने पद्मश्री से अलंकृत किए जाने की घोषणा की है।

तनिषा-अश्विनी पोनप्पा या ट्रेसा-गायत्री थाईलैंड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में खेलेगी
भारत की एक जोड़ी थाईलैंड मास्टर्स सुपर-300 बैडमिंटन स्पर्धा के महिला युगल क्वार्टर फाइनल में जरुर खेलेगी, बैंकाक में आज से शुरु हुई स्पर्धा में छठवें क्रम की ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद ने विश्व नंबर 40 हांगकांग की लियु लोक लोक और नग विंग युंग को एक घंटे 14 मिनट के कड़े संघर्ष में 16-21, 21-10,21-18 से हराया। विश्व नंबर 21 तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा ने विश्व नंबर 54 ताईपेई की हु लिंग फांग और लिन झिआओ मिन को 31 मिनट में 21-13,21-17 से परास्त किया, स्पर्धा में युगल में यही भारतीय चुनौती हैं। इन भारतीय जोड़ियों के बीच 1 फरवरी को दूसरे दौर का मुकाबला हैं। तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा पिछले साल सैयद मोदी भारतीय अंतरराष्ट्रीय सुपर-300 स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में लखनऊ में चौथे क्रम की ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद को 21-19 ,21-8 से हराकर उलटफेर कर चुकी हैं। भारत की आकर्षी कश्यप और उन्नति हूडा ने महिला एकल एवं एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने पुरुष युगल से नाम वापस ले लिया। अन्य खिलाड़ियों के हटने से भारत के मिठुन मंजुनाथ को पुरुष एकल, इमाद फारुखी समिया और अश्मिता चालिया को महिला एकल के मुख्य चक्र में प्रवेश मिला। विश्व विजेता, पहले क्रम के थाईलैंड के कुन्लावुत वितिद्सर्न के हटने से विश्व जूनियर विजेता इंडोनेशिया के अल्वी फरहान को मुख्य चक्र में प्रवेश मिल गया। जापान के केन्तो मोमोता और चौथे क्रम के कान्ता त्सुनेयामा, दूसरे क्रम की थाईलैंड की पोर्नपवी चोचुवोंग, लिलिनरात चाईवान और छठवें क्रम की येओ जिआ मिन,पुरुष युगल में पहले क्रम के इंडोनेशिया के फजर अल्फैन और मुहम्मद रिआन अरदिआन्तो ने भी नाम वापस ले लिया हैं।

समीर वर्मा और संकर मुथुसामी मुख्य चक्र में
विश्व नंबर 77 समीर वर्मा और विश्व नंबर 70 संकर मुथुसामी सुब्रमण्यमन ने योग्यता चक्र के दो मैच जीतकर मुख्य चक्र में जगह बनाई। मप्र के समीर वर्मा ने योग्यता चक्र के पहले दौर में अमेरिका के हावर्ड शु को 21-9,21-16 से और दूसरे दौर में विश्व नंबर 94 ताईपेई के कुओ कुआन लिन को 16-21, 21-16,21-15 से हराया। समीर वर्मा को पहले दौर में आठवें क्रम के हांगकांग के नग का लोंग अंगुस से खेलना है। इनमें से जो जीतेगा, वह किरण जार्ज या चीन के लेई लान झि से दूसरे दौर में खेलेगा। किदांबी श्रीकांत को ताईपेई के वांग त्झु वेई से पहले दौर में खेलना है। इनमें से जो जीतेगा वह मिठुन मंजुनाथ या क्वालीफायर हांगकांग के जसोन गुनावन से दूसरे दौर में खेलेगा, संकर मुथुसामी ने योग्यता चक्र में पहले दौर में इंडोनेशिया के अनुभवी टोमी सुगिआर्तो को 9-21, 21-17, 21-12 से और दूसरे दौर में विश्व नंबर 240 थाईलैंड के कोराक्रित लाओत्रिकुल को 20-22,21-10,21-14 से हराया। आशिथ सुर्या और अमृता प्रमुधेश मिश्रित युगल के योग्यता चक्र में ताईपेई के पो लि-वेई और चांग चिंग हुई से 22-20, 13-21, 10-21 से हार गए।

प्रणोय विश्व नंबर सात: प्रियांशु विश्व नंबर 28
एच एस प्रणोय विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा 30 जनवरी 2024 को जारी विश्व रैंकिंग में एक स्थान सुधार कर विश्व नंबर 7 हो गए हैं। प्रियांशु राजावत दो स्थान का सुधार कर 28 वें स्थान पर आए। यह उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग हैं। वे पिछले सप्ताह 30 वें स्थान पर थे, लक्ष्य सेन एक स्थान पिछड़ कर 20 वें स्थान पर आए, किदांबी श्रीकांत 24 वें स्थान पर हैं। इस साल दो स्पर्धाओं को जीतने वाले डेनमार्क के एंडर्स एंटोन्सेन चार स्थानों का सुधार कर चौथे स्थान पर आए। सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी दूसरे सप्ताह भी पुरुष युगल में विश्व नंबर एक बने रहे, पी वी सिंधु 11 लें स्थान पर हैं, महिला युगल में तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की 21वीं एवं ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद की 22 वीं विश्व रैंकिंग हैं।

Related posts

भारतीय मजदूर संघ के बोकारो जिला मंत्री बने बेरमो के ललन मल्लाह, लोगो ने दी बघाई

News Desk

पांकी विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

Manisha Kumari

उज्जैन में लगेगी दुनिया की सबसे अनोखी घड़ी, टाईम के साथ मुहूर्त भी देख सकेंगे, हर घंटे बदलेगी तस्वीर, PM नरेंद्र मोदी करेंगे लोकार्पण

Manisha Kumari

Leave a Comment