News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

भोपाल उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज जबलपुर में रेलवे अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस बैठक कर विंध्य क्षेत्र में रेल विस्तार को लेकर चर्चा की। बैठक में रेलवे के जीएम श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, मनोज अग्रवाल के साथ डॉ. जितेंद्र जामदार, आशीष दुबे व प्रभात साहू उपस्थित थे। इस दौरान रीवा- सिंगरौली रेल लाइन, सीधी- सिंगरौली के बीच रेलवे के सुदृढ़ीकरण में आ रहे अवरोध, गोविंदगढ़ और सीधी के बीच के मुद्दे, कटनी- चोपन रेल डबलिंग आदि मुद्दों के साथ ही रेलवे के विस्तार में भू अधिग्रहण में आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा की गई।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि विंध्य क्षेत्र के लिए रीवा- सिंगरौली, सीधी – सिंगरौली रेल लाइन एक लाइफ लाइन है। इसके साथ रेलवे के लिए भी हितकारी है और आमजन को भी इससे फायदा मिलेगा। रेलवे और एयरपोर्ट इंडस्ट्री को आकर्षित करते हैं अतः इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए और इस विषय को लेकर शीघ्र ही एक बैठक की जायेगी। जिसमे रेलवे के अधिकारियों के साथ संभागीय कमिश्नर, आई जी, डीआईजी,सबंधित जिलों के कलेक्टर व एसपी रहेंगे।

Related posts

प्राइवेट स्कूल की दबंगई; छात्र को बेरहमी से पीटा, थाने में शिकायत दर्ज

PRIYA SINGH

खेतों में लगाए गए झटका तार से एक व्यक्ति की हुई मौत

Manisha Kumari

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उप चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा

Manisha Kumari

Leave a Comment