सेन्ट्रल कॉलोनी मकोली मे श्री रामदूत हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सात दिवसीय को लेकर रामनवमी सेवा समिति एवं समस्त सेन्ट्रल कॉलोनी मकोली वासी की तैयारी पुरी कर ली गयी है। जिसको लेकर आज जलयात्रा, पंचाग पूजन, मण्डप प्रवेश, ध्वजारोहण एवं सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आरंभ, 3 फरवरी को देव स्थापना, अरणी मंथन द्वारा अग्नि स्थापना, 4 फरवरी को जलाधिवास, 5 फरवरी अन्नाधिवास, फलाधिवास आदि, 6 फरवरी को न्यास, 7 फरवरी को अखण्ड हरिकीर्तन, नगर भ्रमण संध्या 3 बजे से, शैय्याधिवास, 8 फरवरी को प्राण-प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, भंडारा एवं 9 फरवरी को भव्य जागरण का आयोजन किया जायगा। जिसमें वृंदावन से श्रीमद्भागवत कथावाचक श्यामा किशोरी जी एवं काशी, वाराणसी से वेदाचार्य-व्याकरणाचार्य पडि़त दिनेश शुक्ल होंगे। यहॉ का मुख्य आकर्षण मीना बाजार, टावर झूला, ब्रेक डांस, टोरा-टोरा, मौत का कुआँ आदि होगा। आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष शम्भु कुमार झा, उपाध्यक्ष मदन श्रीवास्तव, छेदी नोनिया, सचिव सुनिल सिंह, उपसचिव गणेश यादव, कोषाध्यक्ष रविशंकर ठाकुर, जितेन्द्र राय, संयोजक अशोक चौहान, संरक्षक-बसंत सिंह, चन्दा प्रभारी परमात्मा सिंह, मेला प्रभारी अमित सिंह, सुनिल यादव, देव चौहान सहित हरेंद्र चौहान, शंकर दिगार, मन्नू कुमार, गौतम ठाकुर, मुन्ना कुमार, केदार चौहान आदि लोग लगे हुए है।
previous post