सुप्रीम कोर्ट ने सोरेन की याचिका कर दी खारिज
आज सुबह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने गिरफ्तारी के खिलाफ सोरेन की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने उनसे कहा- आपको पहले हाई कोर्ट जाना चाहिए था। कोर्ट ने कहा कि अगर हम एक व्यक्ति को अनुमति देंगे तो सभी को देनी होगी। आपको बता दें, कि जांच एजेंसी ने 31 जनवरी की रात सोरेन को गिरफ्तार किया था। पीएमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन को पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले गुरुवार को कोई रिमांड नहीं मिला था।