News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

पूर्व प्रधान पर गांव के ही एक युवक ने लगाया लाखों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप, डीएम से की शिकायत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवा मौर्य

रायबरेली जिले के एक पूर्व प्रधान के खिलाफ उसी के गांव के रहने वाले एक युवक ने लाखों रुपए के भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया है और मामले का शिकायती पत्र दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टारलेंस का दावा करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को ग्राम सभा में निष्पक्ष तरीके से काम करने का आदेश भले ही दिए हो लेकिन उसका कहीं पर पालन नहीं हो रहा है। सभी आदेशों को तक पर रखकर सिर्फ भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। लालगंज तहसील के मामला खीरों विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत नुनेरा का है। जहां पर पूर्व प्रधान के द्वारा कई लाख रुपयों का गमन किया गया। उसको लेकर ग्राम पंचायत के लोग लगातार मुख्यमंत्री से लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। शुक्रवार को नुनेरा ग्राम सभा के रहने वाले अंजनी कुमार ने जिलाधिकारी कार्यालय आकर एक बार फिर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से जांच कराने की मांग की और कहा यदि हमारे ग्राम सभा की निष्पक्ष जांच नहीं कराई जाएगी, तो हम लोग एक बार फिर से आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे फिलहाल जिलाधिकारी ने एसडीएम लालगंज को तत्काल जांच के लिए आदेश दिए हैं। लेकिन अब देखना यह होगा कि लालगंज एसडीएम इस ग्राम सभा में हुए भ्रष्टाचार को किस नजरिए से देखते हैं और पूर्व प्रधान के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं या नहीं अब यह आने वाला समय तय करेगा।

Related posts

रांची : झारखंड राज्य लक्षित जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ की अहम बैठक, कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श

News Desk

जमीनी विवाद में मिली दबंग विपक्षियों से जान से मारने की धमकी, एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

संदीप धर बने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष

Manisha Kumari

Leave a Comment