News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

आर्मी में अपना कार्यकाल पूर्ण कर लौटे आशीष सिंह चौहान का इंदौर रेलवे स्टेशन पर हुआ जोरो का स्वागत

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट :- उजमा कुरैशी

इंदौर क्राइम ब्रांच में सेवा-निवृत्ति रतन सिंह चौहान के पुत्र सुबेदार आशीष सिंह चौहान अपना भारती सेना में सूबेदार का कार्यकाल पूर्ण कर 20 साल में लौट कर अपने शहर इंदौर आए। जहां पर लोगो और पुलिस मित्रों ने नाच गाने के साथ ढोल बाजे के साथ प्लेटफार्म पर जोरो का स्वागत किया। आपको बता दें, कि सूबेदार आशीष सिंह चौहान के पिता रतन सिंह चौहान भी क्राइम ब्रांच के एक नामी ग्रामी ऑफिसर रहे हैं। उनके मित्र हीरा सिंह चंदेल गुलाम नबी पहलवान अपने कार्यकाल में काफी उपलब्धियां हासिल कर बड़े-बड़े गुंडे बदमाशों को पछाड़ जेल की सलाखों के पीछे खड़ा कर उन्हें सजा कराई। वैसा ही जज्बा के साथ अपने पुत्र आशीष सिंह चौहान को भारती सेना मे सूबेदार के पद पर सम्मिलित किया और देश की सेवा करने का अवसर दिलाया। जिन्होंने 20 साल भारतीय सेना में सूबेदार का कार्यकाल पूरा किया। 2 फरवरी को अपने शहर इंदौर लौटकर रिश्तेदारों मित्रों की शुभकामनाएं प्राप्त कर मीडिया के सामने आभार व्यक्त कर देश की युवा पीढ़ी को एक नया संदेश देते हुए आशीष सिंह चौहान ने कहा कि युवाओं अपने शहरों को शांतिपूर्ण बनाए रखें और अपने देश का भविष्य बने।

Related posts

भटपुरवा ग्राम के सारधा नहर पर भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों को दरोगा सौरभ ने पीटा, छीने पैसे, पीड़ितों ने थाने व चौकी का किया घेराव

News Desk

मस्जिद के अंदर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने से धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होतीं’, कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा

Manisha Kumari

योगी सरकार में बदल गई अयोध्या की तस्वीर, पर्यटकों लुभा रही है प्रभु श्री राम की नगरी

News Desk

Leave a Comment