News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया कोलार सिक्स लेन का दौरा, धूल और मलवा साफ़ करने का दिया निर्देश

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कोलार :- शनिवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार सिक्स लेन का दौरा किया। श्री शर्मा ने ज़िला पंचायत भोपाल के सीईओ ऋतुराज सिंह से कजलीखेड़ा के आस पास सब्ज़ी मंडी के लिए जगह चिह्नित कर यहाँ बड़ा हाट बाज़ार विकसित करने को कहा। श्री शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में सिक्स लेन की वजह से बहुत तेज़ी से बसाहट हो रही है। हाट बाज़ार बनने से यहाँ स्थानीय रोज़गार सहित नागरिकों को सुविधा मिलेगी। श्री शर्मा ने कहा कि कोलार सिक्स लेन केवल परिवहन सुगमता तक ही सीमित रखा जाये ऐसा नहीं है। हमे इस सिक्स लेन पर ऐसी स्कीमें लानी है। जिससे गाँव ग़रीब किसान के बेटा बेटियों को रोज़गार के नये नये अवसर प्राप्त हों। संपूर्ण सिक्स लेन पर नगरीय क्षेत्र में नगर निगम एवं पंचायत क्षेत्र में ज़िला पंचायत इसके लिए स्कीम तैयार करें। सस्ते दरों पर दुकान अथवा हाट बाज़ार के माध्यम से सबको रोज़गार उपलब्ध कराने की दिशा में काम करें।

मशीन से धूल और मलबे को हटाये, स्ट्रीट लाइट के साथ दोनों तरफ़ रोड जल्द से जल्द शुरू करें

कोलार सिक्स लेन दौरे के दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने ड्रेन और रोड के बीच लगे पाथ वे पर पेविंग ब्लॉक कार्य का अवलोकन किया। यहाँ पानी का ड्रेनेज ठीक से हो ऐसे निर्देश दिये, साथ ही उन्होंने कहा कि डी मार्ट तक सिक्स लेन का कार्य लगभग पूर्ण है। इस पूरे मार्ग पर मशीनों द्वारा धूल साफ़ करने के निर्देश दिये। गोल जोड़ से डी मार्ट तक सभी स्ट्रीट लाइट चालू करने के निर्देश दिये। इनायत पुर स्थित पुल निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करने के निर्देश विधायक शर्मा ने दिये है। जल्द से जल्द डी मार्ट तक सम्पूर्ण सिक्स लेन को शुरू करें।

इस दौरान ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतु राज, एसडीएम कोलार आशुतोष गोश्वामी, कार्यपालन यंत्री अवनेंद्र सिंह, अपर आयुक्त विनीत तिवारी सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

विजय सिंह बिरुआ निर्वाची पदाधिकारी (30-जमुआ विधानसभा) ने विभिन्न मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं का लिया जायजा

News Desk

गोमिया विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद महतो ने नामांकन पर्चा दाखिल किया

Manisha Kumari

गुरबक्शगंज थानाअध्यक्ष ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थानाक्षेत्र में किया संवेदनशील जगहों पर पैदल गस्त

Manisha Kumari

Leave a Comment