रायबरेली में एक युवक द्वारा एक महिला के नहाते समय अश्लील तस्वीरें खींचकर वायरल किए जाने की धमकी देकर किए जा रहे ब्लैकमेल को लेकर पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है, कि न्याय के लिए वह कई दिनों से भटक रही है। लेकिन लालगंज थाने की पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है और थाने से भगा दे रही है। आपको बता दे कि आज दिनांक 5 फरवरी 2024 दिन सोमवार को रायबरेली जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि एक युवक द्वारा नहाते समय उसकी तस्वीर खींच ली गई और वायरल किए जाने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। जिसको लेकर मामले का शिकायती पत्र जब संबंधित थाना लालगंज में दिया गया, तो लालगंज पुलिस ने ना मुकदमा दर्ज किया ना ही आरोपी युवक पर कोई कार्यवाही की। पीड़िता का कहना है, कि वह कई दिनों से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। लालगंज थाने की पुलिस भी उसे भगा दे रही है, इतना ही नही पीड़िता ने दो अज्ञात लोगों पर भी शारीरिक संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए गुहार लगाई है।