News Nation Bharat
झारखंड

सीसीएल कथारा आफिसर्स क्लब मे वार्षिक त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो : सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड कथारा क्षेत्र कि वार्षिक क्षेत्रीय त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति कि बैठक मंगलवार को कथारा स्थित आफिसर्स क्लब में आयोजित किया गया।इस बैठक में सभापति के रूप में युनियन नेता पी के जयसवाल का चुनाव किया गया। जबकि इस बैठक का संचालन कृष्ण मुरारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आये हुए पदाधिकारी, अधिकारियों और विभिन्न यूनियन के सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों के द्वारा सामुहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही मौके पर सभी को मिनी पौधा देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में खदानों में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर घंटो चर्चा चली जिसमे युनियन प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न मुद्दे उठाये गये जिसे जल्द से जल्द दुर करने की मांग की गई।

मौके पर सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य लखन लाल महतो, डीडीएम एस (इलेक्ट्रिकल) धनबाद प्रविण एस डीडीएमएस कोडरमा नरेश तेजावत डीएमएस कोडरमा एन पी देवरी जीएम कथारा क्षेत्र डी के गुप्ता जीएम (एस &आर) सीसीएल रांची एस के सिंह आईएस ओ सीसीएल रांची रोहित कुमार चौधरी तथा सीसीएल कथारा क्षेत्र के अधिकारीगण मे जे एल एस पैकरा,पी गुईन पीओ जारंगडीह,ए के तिवारी पीओ स्वांग कोलियरी,जयन्त कुमार एसओपी कथारा क्षेत्र,ए के प्रसाद, विपिन कुमार,डी के सिन्हा पीओ कथारा कोलियरी,जी नाथ, राजेश कुमार, डॉ मेघनाथ राम,चन्दन कुमार, सुनील कुमार गुप्ता सुरक्षा प्रभारी, मनोज कुमार, संतोष कुमार,एन केवट, महेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। जबकि सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों के रूप में इम्तियाज खान, निज़ाम अंसारी, अरविंद ओझा,बलिस्टर सिंह,बाल गोविन्द मंडल, कृष्णा कुमार, अवधेश कुमार, इकबाल अहमद, विनोद बावरी आदि लोग भी उपस्थित रहे।

Related posts

मंदिर के ग्यारह वीं वर्षगांठ पर निकाली गयी कलश यात्रा व कीर्तन का आयोजन

Manisha Kumari

महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं ने धनबाद स्टेशन पर ट्रेन पर किया कब्जा, पटरी पर गिरे दो यात्री

Manisha Kumari

बेरमो करगली में गायत्री परिवार की बैठक

Manisha Kumari

Leave a Comment