बेरमो : गोमिया प्रखंड में झारखंड सरकार द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम तहत विगत 24 नवंबर से 29 दिसंबर 2023 तक हर पंचायतो मे शिविर आयोजितकर हजारों की संख्या में अबुआ आवास योजना अंतर्गत में लाभुकों आवास क्रमसूची के अनुसार करने की प्राप्त सूचनापर गोमिया मुखिया संघ ने आपत्ति जताते हुए ग्राम सभा द्वारा पारित अबुआ आवास योजना की सूची के आधार प्राथमिकता सूची बनाने की मांग को लेकर गोमिया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो को एक ज्ञापन मंगलवार को सौंपा। मुखिया संघ अध्यक्ष तेजलाल महतो सचिव शांति देवी एवं कोषाध्यक्ष अंशु कुमारी तथा उपस्थित सभी मुखियाओं ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा गरीबों एवं गृहविहीनो को पक्का घर मुहैया कराने के उद्देश्य अबुआ आवास योजना शुरू किया गया है। लेकिन प्रशिक्षण आभाव कारण सत्यापन दल द्वारा स्कोर देने में काफ़ी गड़बड़ियां हुई है। जिसके कारण योग्य लाभुकों को अवास आवंटन में प्राथमिकता विल्कुल नहीं मिल पायेगी। ग्रामसभा द्वारा प्रतीक्षा सूची नियमों के अनुकूल व ग्रामीणों की सहमति से बनाया गया है। जिसमें किसी को कोई भी आपत्ति नहीं है। प्रखंड के सभी पंचायत में अबुआ आवास का आवंटन करना है। सभी पंचायत के पंचायत सचिवों के द्वारा आवास आवंटन हेतू जिओटेक किया जा रहा है,जिस पर ग्रामसभा को भारी आपति है,उन्होंने उपरोक्त मामले में राज्य पिछडा वर्ग आयोग अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो व बोकारो उपायुक्त से सत्यापनदल द्वारा दिए गए स्कोर के स्थानपर ग्रामसभा के द्वारा बनाए गए प्रतीक्षा सूची के अनुसार हर लाभुकों को अबुआ आवास आवंटन करने की मांग की है। इस मौके पर मुखियाओ में तारामणि देवी,सावित्री देवी,ममता देवी, मिनी देवी,अनारकली,सपना कुमारी, बलराम रजक,महादेव महतो, आकेश्वर महतो,बंटी उरांव, रीतलाल, रियाज अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि धनंजय सिंह, असनुल इस्लाम सहित अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।