News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

सायबर सुरक्षा के क्षेत्र में इंदौर में बना विश्व रिकार्ड, एक स्थान पर एक साथ 1246 पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट :- नासिफ खान

अति. पुलिस महानिदेशक डॉ. वरूण कपूर द्वारा सायबर सुरक्षा जागरूकता के क्षेत्र में विगत 13 वर्ष से उपर की अवधि से सायबर सुरक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार लगन, मेहनत एवं परिश्रम से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इस क्षेत्र में 4 विश्व रिकार्ड बनाने के साथ साथ दो पीएचडी एवं दो डी-लिट की उपाधि भी देश एवं विदेश के विश्वविद्यालयों से प्राप्त की है। इस प्रकार इस क्षेत्र में सारगर्भित कार्य करने वाले वे शायद विश्व के एकमात्र अधिकारी है। उनके द्वारा संचालित सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान “ब्लेक रिबन इनिशिएटिव” के तहत देश के 28 राज्यों, 7 केन्द्र शासित प्रदेशों एवं विश्व के 6 देशों में 654 कार्यशालायें आयोजित की गई और लगभग 5 लाख लोगों से सीधे संवाद कर जागरूक किया गया है ।

इसी परिश्रम से उन्होंने जागरूकता के संदेश को और अधिक प्रभावी ढंग से प्रसारित करने हेतु उनके द्वारा एक विशेष योजनाबद्ध कार्यवाही को दिनांक 06.02.2024 को अंजाम दिया गया। इसके तहत उनके द्वारा एक स्थान पर सर्वाधिक पुलिस अधिकारियों को एक साथ सायबर सुरक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के लिये शिविर आयोजित किया गया। इस आयोजन में एक साथ 1246 विभिन्न इकाई के पुलिस अधिकारियों को एक साथ दो घण्टे तक चले प्रशिक्षण शिविर में जागरूक किया गया। इसका उद्देश्य इन पुलिस अधिकारियों को इस क्षेत्र में स्वयं की सुरक्षा के लिये जागरूक करना तो था ही, इसके साथ-साथ उनके कार्यक्षेत्र में भी इस प्रकार की जानकारी की वृद्धि कर उन्हें और अधिक दक्ष अधिकारी बनाने का भी था। यह परिकल्पना थी कि ये पुलिस अधिकारी डॉ. वरूण कपूर द्वारा दिये गये प्रशिक्षण को ग्रहण कर और बेहतर ढंग से सुरक्षित रहेंगे और समाज में भी इस क्षेत्र में जनता तक प्रभावी ढंग से जागरूकता का संदेश पहुँचायेंगे ।

डॉ. वरूण कपूर के इस कार्यकम में भारी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद थे, जो जिला पुलिस बल इंदौर, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर, प्रथम वाहिनी एवं 15वीं वाहिनी विसबल, इंदौर, पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर एवं रूस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने इस प्रशिक्षण में जानकारी प्राप्त करने के साथ प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अपनी सहभागिता की तथा अच्छा उत्तर देने वाले पुलिस अधिकारियों को गोल्डन बैच देकर सम्मानित किया गया।

Related posts

ढ़ोरी जीएम ने दिव्यांग मनोज कुमार गुप्ता को बैट्री चालित ट्राई साइकिल दिया

Manisha Kumari

महायज्ञ को लेकर मंदिर परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित

Manisha Kumari

महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु “मै हूँ अभिमन्यु” अभियान के तहत हुआ दौड़ का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment