News Nation Bharat
झारखंड

इस्लाम टोला एवं हरिजन टोला साड़म में हुआ 5-5 हजार लीटर क्षमता का सौर चलित डीप बोरिंग का उद्घाटन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो : ओएनजीसी, सीबीएम, परिसम्पति बोकारो के सीएसआर वित्तीय सहयोग से स्वयं सेवी संस्था जीवन ज्योति जन कल्याण केन्द्र गोमिया के द्वारा इस्लाम टोला साड़म एवं हरिजन टोला साड़म मे आम ग्रामीणों के लिए पेयजल की समस्या के निदान हेतु 5-5 हजार लीटर क्षमता वाली सौर चलित डीप बोरिंग का उदघाटन गोमिया विधायक लंबोदर महतो एवं पंचायत समिति सदस्य रोशन आरा,ओएनजीसीसीबीएम परिसंपति बोकारो महाप्रबंधक दयानन्द कँडूलिया एवं अमन जेवियर कंडुलना ने संयुक्त रूप से किया। विधायक महतो ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि ओएनजीसी गोमिया क्षेत्रमे पेयजल कि समस्याओ के निदान के लिए अनेको ग्रामो मे सौर चलित डीप बोरिंग का निर्माण किया जा रहा है। जिससे पेयजल कि समस्या का निदान बहुत हद तक हो रहा है, मुझे आशा है कि ओएनजीसी पेयजल के लिए बहुत ही बेहतर कार्य करेगा। वही उपस्थित पंचयात प्रतिनधियों और ग्रामीणों ने इस पुनित निर्माण कार्य के लिए हम ओएनजीसी,सीबीएम परिसम्पति बोकारो का धन्यवाद दिया। उदघाटन कार्यक्रम मे सस्था सचिव सूरज कुमार यादव,मुर्शिद आलम, मस्जिद मिया, ब्लास्टर शरण राम, शुगन राम, किशुन राम, अरविन्द राम, हरिहर रविदास, अर्जुन रविदास, बबलू यादव, शैलेन्द्र कुमार,सफीक अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related posts

कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित यूथ मैनिफेस्टो कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए संजय मेहता

News Desk

बोकारो ताप विद्युत केंद्र, दाघानि, बोकारो में राजभाषा कार्यशाला का हुआ आयोजन

Manisha Kumari

गिरिडीह : भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत् निषेधाज्ञा आदेश

News Desk

Leave a Comment