बेरमो : गुरुवार को गोमिया क्षेत्र लोकप्रिय पूर्व विधायक बबीता देवी जी ने राजधानी रांची पहुंचीं। उन्होंने माननीय पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन जी से भेंट की। पूर्वविधायक महोदया ने कल्पना सोरेन को बुके भेंट किया व शादी की 18वीं सालगिरह की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा यह अवसर खास है लेकिन आदरणीय हेमंत सोरेन जी की अनुपस्थिति जरूर खल रही है। माननीय पूर्व विधायक ने कहा कि साजिशों का ताना बाना बुनकर जिस तरह से केंद्र की सरकार के इशारे पर आदरणीय हेमंत सोरेन को कथित मामलों में परेशान किया जा रहा है, इसका झारखंड की जनता ने विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देगी। पूर्व विधायक महोदया जी ने कल्पना सोरेन को दिलासा देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत जी जल्द बाहर निकलेंगें। यह हमसभी का विश्वास और भरोसा है वे संघर्ष की आग में तपकर और निखरेंगे।कल्पना सोरेन के साथ उनकी अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।