रायबरेली :- एसपी की निष्पक्ष कार्यशैली पर चौकी की पुलिस धब्बा लग रही है। यहां एक मजदूर को फंसा कर विधवा से शादी कराए जाने के मामले की शिकायत पर पुलिस ने मजदूर को बुलाकर बेरहमी से मारा पीटा है। पुलिस पर मजदूर ने शादी विवाह के मामले को लेकर बेरहमी से पीटने व रूपयों की मांग करने का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे, कि आज दिनांक 8 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को रायबरेली जनपद के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव के रहने वाले मजदूर युवक ने डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली घुरवारा चौकी की पुलिस पर शादी विवाह के मामले को लेकर चौकी की पुलिस ने पीड़ित युवक को चौकी बुलाकर बेरहमी से मारा पीटा है और मजदूर की मां को भी चौकी में बिठा रखा है और पैसे की मांग की गई है।
जिसको लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र दिया है और पूरे मामले में जांच कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पीड़ित का आरोप है, की चौकी की पुलिस पैसे ना देने पर जेल भेजने की धमकी दे रही है।