रायबरेली में जमीनी विवाद को लेकर एक पीड़ित व्यक्ति को दबंग विपक्षियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी पीड़ित के पास संरक्षित है । मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 10 फरवरी 2024 दिन शनिवार को समय करीब 2:00 बजे रायबरेली जनपद के सलोंन कोतवाली क्षेत्र के इटारा गांव के रहने वाले पीड़ित शिव प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दबंग विपक्षों द्वारा उनके बैनामा की जमीन को अपने नाम करवा लिया और अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसको लेकर पीड़ित ने कई बार संबंधित तहसील में शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही ना हुई कार्यवाही न होने को लेकर पीड़ित ने दबंगों द्वारा दी जा रही धमकी से डरकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और दबंग विपक्षों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मामले को लेकर सलोंन कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि मामले का शिकायती पत्र प्राप्त होते ही जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।