News Nation Bharat
झारखंड

कब सुनी जायेगी इन आंदोलनकारियों के फरियाद, 70 वें दिन भी धरना जारी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बेरमो : बेरमो जिला की मांग को लेकर अनुमंडल कार्यालय के समीप तेनुघाट में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना का 70 वा दिन भी धरना जारी रहा। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक धरना पर अनिश्चितकालीन के लिए बैठे हुए है। अनुमंडल के जनता में अब दिन-ब-दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है क्योंकि सरकार का कोई नुमाइंदे किसी प्रकार सुध लेने धरना स्थल तक पहुंच नहीं रहे है। इसका आक्रोश जल्दी फूटेगा तो सरकार के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने का जो नुकसान, खामीयाजा वर्तमान सरकार को आनेवाला चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। धरना स्थल पर मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास्तव,मिथुन चंद्रवासी,मुकेश कुमार,कुलदीप प्रजापति सहयोगी के रूप में लगातार साथ निभा रहे है।पूर्व पार्षद महासचिव राष्ट्रीय जनता दल ज्ञानेश्वर सिंह यादव ने भी अपना नैतिक समर्थन धरना स्थल पहुंचकर दिया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो ,अधिवक्ता अरुण कुमार महतो, विनोद कुमार गुप्ता, वकील महतो, राम बल्लभ महतो, प्रहलाद महतो,नारायण प्रजापति के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है।कसमार प्रखंड से मंजूर गांव के लगभग दो दर्जन युवकों ने धरना स्थल पहुंच कर नायक को अपना नैतिक समर्थन दिया। मौके पर गोमिया से गणेश यादव तथा मंजूर से विवेक मिश्रा, प्रीतम कुमार, दिलेश्वर गोस्वामी, सुभाष चंद्र महतो ,अनूप कुमार महतो, महेश महतो, दिलीप गोस्वामी ,महादेव महतो, राजेशकुमारशर्माजासुश्रीवास्तव,संजय शर्मा सहित अन्य लोगों ने अपना समर्थन दिया।

Related posts

ढ़ोरी खास मे सैलरी में विसंगति को लेकर कामगारों ने प्रबंधन से की वार्ता

Manisha Kumari

भारतीय मजदूर संघ के बोकारो जिला मंत्री ललन मल्लाह का स्वागत कर लोगो ने दी बघाई

News Desk

मजदूर नेता रविंद्र कुमार मिश्रा की माता की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई

News Desk

Leave a Comment