News Nation Bharat
झारखंड

संयुक्त मोर्चा ने बीएंडके और ढोरी के कई जगह में की पिट मीटिंग, हड़ताल को सफल बनाने का किया आह्वान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो : सीसीएल ढोरी और बीएंडके एरिया में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना में मंगलवार को पिट मीटिंग की गई। अमलो 12 नंबर में गणेश मल्लाह की अध्यक्षता मे मजदूर नेताओं ने कोयला मजदूरों से 16 फरवरी को आहूत औद्योगिक तथा ग्रामीण हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियां कोयला मजदूरों के लिए हितकारी नहीं है। कोयला मजदूरों की सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है। आउटसोर्सिंग कंपनियां ठेका मजदूरों का शोषण कर रही है। संवैधानिक ढांचे के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। केंद्र सरकार की मजदूर, किसान व आमजन विरोधी नीतियों खिलाफ यह हड़ताल ऐतिहासिक होगी। इस अवसर पर मजदूर नेता गिरिजा शंकर पांडेय, जगनारायण महतो, शिवनन्दन चौहान, आर उनेश, जवाहरलाल यादव, विकास सिंह, मुरारी सिंह, मोहम्मद कलीमुद्दीन, जयनाथ मेहता, जयराम सिंह, राजू भूखिया, साधु बाउरी, महफूज आलम, आनंद विश्वकर्मा, भीम महतो, जितेंद्र दुबे, संतोष सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल हुए। वही बीएडके एरिया में करगली फिल्टर प्लांट,कारो और कारगली परियोजना मे मजदूर के साथ संयुक्त मोर्चा ने पीट मीटिंग की। मौके पर यूनियन नेता श्यामल कुमार सरकार, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, वीरेंद्र कुमार सिंह , सुबोध सिंह पवार विजय भाई, पंकज महतो, सुरेश शर्मा, पुनीत महतो आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।

Related posts

कथारा चौक भी हुआ हाइटेक, कैमरे से लेश हुआ कथारा-गोमिया मुख्य मार्ग

Manisha Kumari

स्कार्पियो और बाइक के बीच हुई टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत

Manisha Kumari

अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ का परिचात्मक कार्यक्रम हुई संपन्न

News Desk

Leave a Comment