बेरमो : बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती तेनुघाट, चापी, घरवाटांड़ सहित आस पास के क्षेत्र में पूरे आस्था और श्रद्धा भाव से ज्ञान की देवी मां शारदे की पूजा धूमधाम से की गई । वैदिक मंत्रोचार के साथ राजीव कुमार पांडेय, शशी मिश्रा, चुन्नू पांडेय सहित अन्य पुजारी ने पूजा संपन्न कराया । मां सरस्वती पूजा पूरे क्षेत्र में विद्यालयों में शैक्षणिक संस्थानों में क्लबो में घरों में लोगों ने पूरे आस्था एवं श्रद्धा पूर्वक पूजा की । इस अवसर पर बच्चों में पूजा को लेकर काफी उत्साह नजर आया । बच्चे सुबह से ही स्नान कर घरों में, मंदिरों में पूजा कर मां शारदे की प्रतिमा देखना के लिए दिन भर मां सरस्वती के दर्शन करते नजर आए । वही तेनुघाट में कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें गीत, संगीत, नृत्य, क्विज सहित कई प्रोग्राम में बच्चों ने भाग लिया । इस बारे में तेनुघाट आई टाइप के शास्त्री क्लब एवं तेनुघाट स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम में जीतने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा । इस मौके पर पवन कुमार, नलिनी सिन्हा, सौरभ सिंह, अमन सिंह, शिवम कटरियार, लाल बाबू, शंकु कुमार, कौस्तुभ कृष सहित अन्य लड़कों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।