बेरमो / फुसरो : बेरमो क्षेत्र में बुधवार को शिक्षण संस्थानों, क्लबों और चौक- चौराहों में बनाये गये पंडालों में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी। लोगों ने घरों में भी मां की पूजा की। ढोरी स्टाफ क्वार्टर, करगली गेट, सुभाष नगर, जवाहर नगर, सेंट्रल कॉलोनी, नया रोड फुसरो, फुसरो बाजार, सिंह नगर, पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली, पिछरी, चलकरी सहित ढोरी बस्ती रेहवाघाट, सिंगारबेडा, कदमाडीह, घुटियाटांड़, सोतारडीह, बालूबैंकर, भैडमुक्का, बड़कीटांड़ आदि में कई स्थानों में मां सरस्वती की पूजा की गयी, मां के दर्शन व प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालु पहुंचे. नर्चर किड्स करगली, झब्बू सिंह मेमोरियल कॉलेज फुसरो, भरत सिंह पब्लिक स्कूल, रुक्मणी देवी पब्लिक स्कूल फुसरो, राम बिलास प्लस टू विद्यालय, अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो, कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी, मध्य विद्यालय ढोरी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ढोरी, राम रतन हाई स्कूल ढोरी में भी धूमधाम से पूजा हुई. कई विद्यालयों एवं संस्थानो में कई जनप्रतिनिधियों, विभिन्न दलों के नेताओं ने पंडालों में जाकर मां शारदे का आशीर्वाद लिया।