रायबरेली में गुरुवार को जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के रहने वाला एक युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में प्राइवेट पार्ट व पैर में आग से झुलसे के बाद युवक को इलाज के लिए सीएससी से रेफर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना आज दिनाँक 15 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को रायबरेली जनपद के केसरुआ गांव के रहने वाले एक युवक को उसके परिजनों द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में प्राइवेट पार्ट व पैरों में आग लगने से झुलसने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ एसके सिंह ने बताया कि बछरावां सीएससी से रेफर जितेंद्र कुमार द्विवेदी नाम का एक पेशेंट 108 एंबुलेंस द्वारा लाया गया है । जिसके प्राइवेट पार्ट वी पर जले हुए हैं प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायबरेली जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कर दिया गया है और इलाज किया जा रहा है। युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही। पूरे मामले पर परिजनों ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है, कि आखिर घटना किस कारण हुई है और कैसे हुई है।