रायबरेली में जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के गांव बभनपुर गांव निवासी राम शंकर शर्मा कुछ समय से पीरागढ़ी दिल्ली स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। 20 दिसंबर 2023 की रात में वहीं उसकी मृत्यु हो गई। उसी दिन उसके साथ में रह रही पत्नी सुमित्रा को गांव जाने के लिए बस पर बैठाया था। पड़ोसियों द्वारा सूचना पाकर दिल्ली में ही दूर रह रहे मृतक के बेटे और पत्नी वहां पहुंचे और लाश को गांव लाकर मट्टन नाले के किनारे दफन कर दिया। इसके पहले परिजनों ने दिल्ली पुलिस और नसीराबाद पुलिस को पोस्टमार्टम न कराने का लिखित अनुरोध किया था, किंतु बाद में मृत्यु को संदिग्ध मानते हुए थाना नांगलोई, जिला नॉर्थ वेस्ट, नई दिल्ली में मुकदमा दर्ज करवा दिया। घटनास्थल थाना मियांवाली नगर, पश्चिम बिहार दिल्ली में होने के कारण विवेचना वहां भेज दी गई। मृतक की पत्नी के अनुरोध पर जिलाधिकारी रायबरेली के आदेश पर नायब तहसीलदार अंकुर यादव, थानाध्यक्ष राम लखन पटेल, परैया चौकी प्रभारी प्रशांत द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी कराते हुए शव को कब्र से निकलवा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।