बेरमो : हिन्द मजदूर किसान यूनियन के झारखंड प्रदेश महासचिव सह राष्ट्रीय सचिव नेशनल फ्रांट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियनस इंद्रदेव महतो ने कैलाश ठाकुर को ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष सह क्षेत्रीय सुरक्षा सदस्य मनोनीत किया हैं, श्री महतो ने कहा कि हमारा यूनियन कोयला मजदूरों असंगठित मजदूरों एवं विस्थापितों के अधिकार के लिए सदैव तत्पर रहता हैं कैलाश ठाकुर के आने से संगठन को ओर शक्ति मिलेगा। अध्यक्ष बनाने के बाद कैलाश ठाकुर ने कहा कि जो विश्वास एच एम के यू के नेताओं ने विश्वास और जिम्मेदारी दियें हैं। मैं पूरी ईमानदारी से प्रयास करूंगा इससे पूर्व भी मैंने बेरमो विस्थापितों कि अनेकों लड़ाई महासचिव इंद्रदेव महतो कि अगुवाई में लडें हैं । मौके पर क्षेत्रीय सचिव विश्वनाथ रजवार, कल्याण समिति के केवल चौहान, रवि कुमार हरि , सोहनलाल मांझी, एम डी मन्नू, राजू गंझू, लखन महतो,मोहन महतो, इत्यादि मौजूद थें।