केन्दुआ : केन्दुआडीह थाना परिसर में गुरूवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । जिसमें नवनियुक्त थाना प्रभारी सह निरीक्षक राम नारायण ठाकुर का स्वागत अभिनंदन सह निवर्तमान थाना प्रभारी सह निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह को बिदाई दी गई। सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने दोनों अधिकारीयों को शाॅल ओढा कर, पुष्प गुच्छ देकर और माला पहना कर सम्मानित किया । वक्ताओं ने सुरेन्द्र कुमार सिंह की एक वर्ष सात माह के कार्य काल का सरहाना किया गया। वही राम नारायण ठाकुर को हरसंभव सहयोग का आश्वासन शांति समिति और जन सहयोग समिति के सदस्यों ने दिया। सुरेन्द्र कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए, कहा कि सभी का भरपूर सहयोग हमेशा मिला था। वही नवनियुक्त थाना प्रभारी सह निरीक्षक राम नारायण ठाकुर ने सभी को आश्वाशन दिए कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। स्वागत करने वालो में गीता सिंह, हरिप्रसाद पप्पू, चन्द्र देव यादव, रामगोपाल भुवानिया, सरफुद्दीन अंसारी, महादेव हांसदा,तमाल राय,गणेश मिश्रा, मनोज राय, राजीव झा, राजेश गुप्ता, संजय जायसवाल, जयप्रकाश चौहान, अन्नू पासवान, दीनानाथ गुप्ता, मनुव्वर आलम, बम-बम यादव आदि शामिल थे ।