रायबरेली में जीरो टॉलरेंस की नीति बेअसर साबित हो रही है। यहां पोस्टमार्टम हाउस में हो रही है। अवैध वशूली को लेकर मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर अवैध वसूली के खिलाफ हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की सूचना पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन ने जांच कर कार्यवाही का अस्वासन दिया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 16 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर स्थित PAC के पास बने पोस्टमार्टम हाउस में हो रही शव के नाम पर अवैध वसूली को लेकर मृतक के परिजनों ने हंगामा काट दिया मृतक के परिजनों का आरोप है कि यहां पोस्टमार्टम के नाम पर प्रतिवार तक ₹300 से 1000 की अवैध वसूली की जाती है। जिसको लेकर यह हंगामा किया गया हंगामा के बाद नायब तहसीलदार व क्षेत्राधिकार सलोंन वंदना सिंह तथा मिल एरिया थाना अध्यक्ष ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया पीड़ितों का कहना है कि पहले एंट्री के नाम पर ₹300 लिए गए और अब पोस्टमार्टम के लिए अलग से ₹1000 की मांग की गई है। परिजनों ने भ्रष्टाचार को खत्म किए जाने की मांग की है।