News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

तिलकोत्सव निमंत्रण मे दरवाजे से मोटर साईकिल हुई चोरी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट :- नन्हे कुमार मौर्य



विकास खण्ड दीनशाह गौरा अंतर्गत गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे मालिन मजरे बाँसी रिहायक गांव निवासी विनय कुमार पुत्र हरी शंकर का तिलकोत्सव कार्यक्रम था। जिसमें अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल गाड़ी नंबर यूपी 33 ए एस 2734 पैशन प्रो है विनय कुमार ने बताया कि मेरा तिलक था मोटर साईकिल दरवाजे पर खड़ी थी। जिसको अज्ञात चोरो ने उठा ले गये। जिसकी काफ़ी खोज – बीन किया, परन्तु कोई पता नहीं चला। वही विनय कुमार ने थाना गदागंज मे प्रार्थना पत्र दिया है । गदागंज थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पता चलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसी तरह लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। एक माह के अंदर चार मोटरसाइकिलों की हो चुकी है चोरियां ।

Related posts

सीसीएल कथारा आफिसर्स क्लब मे पेंशन सह सीएमपीएफ अदालत का आयोजन

Manisha Kumari

अगामी होली व रमजान त्योहार तथा होलिका दहन स्थलों का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

Manisha Kumari

महिलाएं पुरूषों के बराबर ही नहीं बल्कि उनसे कहीं आगे हैं : जीएम

Manisha Kumari

Leave a Comment