News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कोयला कर्मचारियों ने राजनीति से प्रेरित देशव्यापी हड़ताल को किया विफल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

16 फरबरी के देशव्यापी हड़ताल को कोयला कामगारों ने एक सिरे से नकारा : राजीव रंजन सिंह

शुक्रवार को सीसीएल सीकेएस से संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ द्वारा सीसीएल सीकेएस के महामंत्री सह संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य राजीव रंजन सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि आज हमने सीसीएल के सभी क्षेत्रों का हड़ताल का जायजा लिया । वही राजीव रंजन सिंह ने कहा कि कोयला कामगारों ने इस राजनीति से प्रेरित हड़ताल को एक सिरे से नकारते हुए शत प्रतिशत विफल कर दिया तथा कोयला कामगारों ने आज पुरे सीसीएल में सामान्य रूप से कार्य किया, क्योंकि कोयला कर्मचारियों ने देश हित उद्योग हित तथा अपने हित को देखते हुए ऐसा कदम उठाया है। उन्होंने ने कहा भारतीय मजदूर संघ अभी अपने कोयला कर्मचारियों के सीएमपीएफ में हुए पैसे के घोटाले की सीबीआई जांच की माँग को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ रही है तथा जो उक्त हड़ताल में रखी भी गई थी। उपरोक्त विषय को है, कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा सब कमिटी बना कर चारो ट्रेड यूनियन के साथ वार्ता कर प्रबंधन निष्पादन कर रही है। इसलिए उक्त हड़ताल केवल अपने निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए 16 फरबरी को किया गया था। जिसे कोयला कर्मचारियों ने नकार कर विफल कर दिया है। हम अपने सभी कोयला कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सही फैसला लिया और हड़ताल को विफल किया।

Related posts

कसरावां गांव निवासी दंपति करंट की चपेट में आने पर गंभीर रूप से झुलसे से जिला अस्पताल कराया गया भर्ती

News Desk

गोमिया : पत्नी के वियोग में पति था अवसाद में, फंदे से लटककर दी जान

News Desk

अबुआ में भारी अनिमियता के विरुद्ध संथाल समाज के महिला एवम पुरुषो ने किया प्रखण्ड मुख्यालय में पूर जोर विरोध

Manisha Kumari

Leave a Comment