News Nation Bharat
झारखंडराज्य

ढ़ोरी मे यज्ञ मंडप की परिक्रमा में उमड़ पड़ी भीड़

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो : फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत में ढोरी स्टाफ क्वार्टर में मां दुर्गा एवं महाकाली प्राण प्रतिष्ठा सह श्री श्री सात दिवसीय शतचण्डी महायज्ञ के दूसरे दिन शनिवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।फुसरो शहर के आसपास क्षेत्र के महिला-पुरुष परिक्रमा स्थल व मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान ओम नम: शिवाय।व मंदिरों की घंटियों की ध्वनि से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होते रहा। यज्ञ मंडप की परिक्रम के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चारण की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा है। सुश्री श्यामा किशोरी ने कहा कि यज्ञ से विश्व का कल्याण होता है। इसलिए समय-समय पर यज्ञ के कल्याण के लिए महायज्ञ जरूरी है। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कमेटी के सदस्य पूरी तरह मुस्तैद है। यज्ञ सम्राट श्री जगदीश दास जी (मारुति बाबा) ने कहा कि मेरा 145 वा शतचण्डी महायज्ञ है। कहा कि यज्ञ की पूर्णाहुति 22 फरवरी को पूरे विधि विधान के साथ की जाएगी। पूर्णाहुति के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस यज्ञ में बेरमो विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने सम्मिलित होकर पूजा -अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली का कामना किया।

Related posts

झाकोमयू का स्वांग वाशरी प्रबंधन के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन, सौपा मांग पत्र

Manisha Kumari

‘झारखण्ड मांगे जयराम’ अभियान के तहत सवा तीन करोड़ लोगों से जुड़ेंगे, लेंगे बदलाव का संकल्प

News Desk

नथईपुर बेलाभेला गांव में नहर के पास लगे ट्रांसफार्मर से स्टे वायर में उतरे करंट के चपेट में आने से गोवंश की मौत

Manisha Kumari

Leave a Comment