रायबरेली में एक पेंट व्यवसायी के पेंट गोदाम में भीषण आग लग गई । घटना का लाइव वीडियो भी वायरल हुआ है।गोदाम घर के भीतर बनाया गया था। आग की चपेट में आने से पांच लोग झुलस गए। सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे फायर स्टेशन के सीएफओ सुनील कुमार सिंह ने बताया की शनिवार को करीब 11 बजकर 30 मिनट पर रात में आग लग गई सूचना पर पहुंचकर किसी तरह से कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। इस घटना में करीब 5 लोग झुलसे है यहाँ शहर कोतवाली क्षेत्र के तिलिया कोट मोहल्ले में पेंट के कारोबारी मोहम्मद तालिब के घर में बने गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां तीन युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस व प्रशासन आग लगने की घटना की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।