व्यवसाई भाई के आर्शीवाद से अध्यक्ष पद का चुनाव जीतेगे -भोला
बेरमो : युवा व्यवसाई संघ फुसरो के होने वाले चुनाव में अध्यक्ष प्रत्याशी भोला सोनी ने अपनी कार्यकुशलता को बताते हुए यह कहा की सचिव के पद पर बखूबी कार्य किया हूं। हर व्यापारी के सुख दुख में सदैव उपस्थित रहता हूं। भोला सोनी ने यह भी बतलाया की संघ में कार्य करने का भरपूर अनुभव है और पूरी टीम को साथ लेकर चलता हूं। संरक्षक समिति के अभिभावक के साथ साथ युवा व्यवसाई के साथ अच्छा समन्वय बना कर कार्य करूंगा। मेरी कार्यकुशलता को देखते हुए सभी वर्गो के लोगो का भरपूर प्यार मिल रहा है। मुझे अपने सभी व्यापारियों पर पूरा भरोसा है की सभी मुझे आशीर्वाद रूपी अपना मत देकर मुझे व्यापारी हित में सेवा करने का मौका देंगे।